देवरिया बालिका गृह कांड: 13 साल की बच्ची बोली- मैडम ड्रग्स देकर कहती थीं बड़े लोगों के साथ मस्ती करो, दर्द नहीं होगा

उत्तर प्रदेश के देवरिया बालिका गृह मामले में खुलासा सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान के मुताबिक़ शेल्टर होम की बच्चियों को प्रभावशाली लोगों के पास भेजने से पहले ड्रग्स दिया जाता था ताकि उन्हें दर्द महसूस न हो. अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इन बयानों को यूपी पुलिस की महिला सेल ने 6 अगस्त को रिकॉर्ड किया था. इन्हें 7 अगस्त को देवरिया पुलिस के पास दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 161 और 164 के तहत भेजा गया था. बाद में इसे उस चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया जिसे कि यूपी पुलिस की एसआईटी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जमा करवाया है.

 

Also Read: अमर सिंह का बड़ा हमला, बोले- अखिलेश ने हमें घर बुलाया, बिरयानी खिलाई और फिर उसी में मूत दिया

 

यह स्कैंडल बच्चियों के गायब होने से लेकर उनके साथ होने वाले यौन शोषण तक के इर्द गिर्द घूमता है. बच्चियों के साथ होने वाली हैवानियत की यह घटना तब सामने आई जब 11 साल की एक बच्ची किसी तरह बालिका गृह से बाहर निकलने में कामयाब रही. उसके गायब होने के बाद उस समय देवरिया के एसपी रहे रोहन कनय ने 5 अगस्त, 2018 को एक प्रेस कांफ्रेस की थी। जिसमें उन्होंने बालिका गृह की गतिविधियों का भांडाफोड़ किया था.

 

Also Read: सुषमा स्वराज का ऐलान- मैंने तय कर लिया है अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी

 

यूपी पुलिस की महिला हेल्पलाइन 181 पर 6 अगस्त को दर्ज करवाए गए बयान में 12 साल की लड़की ने आरोप लगाया कि बालिका गृह की मालिक गिरीजा त्रिपाठी लड़कियों को पैसों के बदले सेक्स के लिए प्रभावशाली लोगों के पास भेजने से पहले ड्रग्स देती है. हालांकि उसके बयान को देवरिया पुलिस ने मैजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 161 या 164 के अंतर्गत पेश नहीं किया.

 

Also Read: Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल

 

लड़की ने अपने बयान में कहा था, ‘हम लोगों को लड़कों के पास भेजने से पहले वो कोई दवा खिलाती थी. उसका कहना था इस दवा से तुम लोगों को दर्द नहीं होगा.’ वहीं 13 साल की लड़की ने अपने बयान में कहा, ‘बड़ी मैडम धमकाती थी, कहती थी मार डालेंगे. तुमको पुलिस के सामने कुछ नहीं बताना और यही पुलिस वाले जब आएंगे तो कुछ उठा कर मार देना और बड़े लोग आएंगे तो उनके साथ मौज-मस्ती करना.’ 12 साल की दूसरी लड़की ने पुलिस को बताया था कि वह बालिका गृह में केवल पांच महीनो से रह रही है और गिरीजा उसे 5-6 बार गोरखपुर भेज चुकी हैं.

 

Also Read: Audio: सामने आया बीजेपी विधायक मंजू त्यागी और इंस्पेक्टर दिवाकर का पार्ट-2, विधायिका बोलीं- टांगे फाड़कर फेंक देना

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )