फर्रुखाबाद: धूमधाम से मनाई गयी श्रीकृष्ण की छटी, लगाया गया 56 प्रकार का भोग

फर्रुखाबाद के कायमगंज में भगवान श्री कृष्ण की छटी बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान कान्हा को छप्पन भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई. नगर से शोभायात्रा भी निकाली गई. श्री कृष्ण छठी महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के गंगादरवाजा मोहल्ला कूचा स्थित दुर्गा मंदिर को सजाया गया मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को पालने पर विराजमान किया गया. मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई पृथ्वी दरवाजा स्थित बांके बिहारी मंदिर से एक शोभायात्रा दुर्गा मंदिर पर जाकर समाप्त हुई.


लगाया गया 56 भोग

जानकारी के मुताबिक, राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ मिथिलेश अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, मुन्ना लाल गुप्ता, डॉ अरविंद गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, देवेंद्र दुबे, मंसाराम, प्रमोद वर्मा, महोत्सव समिति ने पूजा अर्चना की दुर्गा मंदिर पर 56 भोग लगाया गया. इस दौरान इला राजपूत ने भजन भूमि गुप्ता ने नित्य प्रस्तुत किया.


ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम के दौरान रूपेश गुप्ता, सचिन यादव, विधायक सुशील शाक्य, विधायक अमर सिंह खटीक, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गॉड, दातागंज के नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश गुप्ता, अलीगंज के चेयरमैन बृजेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, महेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मुकेश गोस्वामी, मुकेश दुबे, विजय गुप्ता, सिंपल गुप्ता ,अंश गुप्ता ,दिनेश गंगवार ,आदि मौजूद रहे.


INPUT: Abhishek Gupta


Also Read: अयोध्या के दीपोत्सव में होगा त्रेतायुग जैसा अहसास, साढ़े सात लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )