यूपी की योगी सरकार कटिया के माध्यम से बिजली चोरी के रोकने के लिए आज से गरीब और कमजोर तबके की सुविधा के लिए आज से कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना लागू की है. यूपी के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यहां बताया कि सरकार ने आज से आगामी 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में ‘कटिया हटाओ संयोजन पाओ’ योजना लागू की है. इसके तहत गरीब एवं कमजोर तबके के 1 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिल सकेगा और उनके कटिया कनेक्शन को बिना किसी जुर्माने के वैध कनेक्शन में बदल दिया जाएगा.
Also Read: बीजेपी विधायक ने महिला SDM को सरेआम धमकाया, बोले- मेरी ताकत का तुम्हें अंदाजा नहीं..तुम एक नौकर..
उर्जा मंत्री ने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि 17 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक यह योजना चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कैंप लगाकर स्वघोषित अनियमित कनेक्शनों का नियमितीकरण बिना किसी जुर्माने और बिना किसी राजस्व वसूली के किया जाए.
Also Read: प्रयागराज: कुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे चलाएगा 8,00 विशेष ट्रेन, जानें क्या है पूरी योजना
श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन देने का आधार सौभाग्य योजना में निर्धारित मानक के हिसाब से होगा. झुग्गी झोपड़ियों में केवल प्रीपेड मीटर लगाकर ही कनेक्शन दिए जाएंगे. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आवेदनकर्ता पर पूर्व में किसी बिजली कनेक्शन से संबंधित कोई बकाया शेष ना हो. साथ ही ऐसे परिसर जिनका कोई मामला अदालत में चल रहा हो, वह इस योजना से लाभान्वित नहीं होंगे.
Also Read: नए साल पर मोदी सरकार ने दिया तोहफा, फ्री में मिलेगा गैस कनेक्शन
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद यूपीवालों को सस्ती बिजली मुहैया कराने के लिए बिजली विभाग को एक फॉर्मूला दिया था. मुख्यमंत्री के इस फॉर्मूले को अपनाने के बाद बिजली विभाग ने दावा किया है कि अबतक 3100 करोड़ रुपए से अधिक की बचत की जा चुकी है.
Also Read: RTI से बड़ा खुलासा, भोजन पर आने वाला खर्च सरकार नहीं खुद अपनी जेब से उठाते हैं पीएम मोदी
दरअसल सीएम योगी ने बिजली विभाग को समाजवादी पार्टी की सरकार से सस्ती बिजली खरीदने, उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बिजली देने और बिजली खरीदने व उत्पादन में कमी लाने का तीन सूत्री टास्क सौंपा था. जिसके नतीजे अब सामने आ रहे हैं. ऊर्जा विभाग ने मुख्यमंत्री योगी को हाल ही में एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि सीएम योगी के फॉर्मूले पर काम करने से उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई.
Also Read: CM योगी के फॉर्मूले ने बचाए 3100 करोड़ रुपए, अखिलेश-मायावती सरकार से सस्ती खरीदी जा रही बिजली
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )