प्रयागराज: कुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे चलाएगा 8,00 विशेष ट्रेन, जानें क्या है पूरी योजना

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में अगले महीने जनवरी में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है. सरकार ने प्रयाग कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज जिले के विभिन्न स्टेशनों से 800 विशेष रेलगाड़ियां चलाने जा रही है.

 

यह रेलगाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे द्वारा यहां से संचालित की जाने वाली नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त होंगी और इनपर कुंभ से जुड़े चित्रों के अलावा प्रयागराज के ऐतिहासिक स्मारकों की छवियां उकेरी जाएंगी. कुंभ के बारे में जानकारी देने के लिए मेले की रंगीन और आकर्षक छवियां और प्रयागराज की ऐतिहासिक संरचनाएं विशेष ट्रेनों के 1400 कोच के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे की नियमित ट्रेनों पर भी दर्शाई जाएंगी.

 

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद जंक्शन पर करीब 10,000 तीर्थयात्रियों की क्षमता वाले चार विश्राम घर बनाए गए हैं. इन में वेंडिंग स्टॉल, वॉटर बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, पीए सिस्टम, सीसीटीवी साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय ब्लॉक हैं। अन्य स्टेशनो पर भी ऐसे विश्राम घर बनाए जा रहे हैं.

 

Also Read: भाजपा नेता की पीएम मोदी को चिट्ठी- आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370, ‘इंडिया’ शब्द तथा कश्मीर के अलग संविधान को समाप्त करने की मांग

 

जानें कब होता है कुंभ 

गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर हर 12 वर्ष के अंतराल में कुंभ मेले का आयोजन होता है. कुंभ मेले को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है. हर तीन सालों के अंतराल में प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन है. इनमें सबसे वृहद कुंभ का आयोजन प्रयाग में संगम के तट पर होता है.

 

Also Read: Google पर सर्च कीजिये ‘भिखारी’ तो आ रही है पाक पीएम इमरान खान की फोटो, पाकिस्तान ने जताई आपत्ति

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )