Broken But Beautiful: फ्री में देखें Siddharth Shukla और Sonia Rathi की बेपनाह Love Story, ये है तरीका

बॉलीवुड: इश्क़, मोहब्बत, प्यार पर आधारित सीरीज जिसे देखने के बाद प्यार के मायने में आपका भी नजरिया बदल जाएगा. ऐसी ही सीरीज है सिद्धार्थ शुक्‍ला की जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस सीरीज का नाम ‘ब्रोकन बट ब्‍यूटीफुल’ है जिसमें रिलेशनशिप ड्रामा के नए सीजन से सिद्धार्थ शुक्‍ला डिजिटल डेब्‍यू कर रहे है. इसका एक पुराना सीजन भी है लेकिन नए वाले में दर्शक कलाकारों के बेहतरीन परफॉर्मेंस, केमेस्‍ट्री, म्‍यूजिक और इमोशन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह प्‍यार और दिल टूटने की एक ‘इंपरफेक्‍टली परफेक्‍ट’ कहानी है, जो फैंस के लिए मुस्‍कुराने की एक और वजह लेकर आया है. दर्शक इसे 18 जून से एमएक्‍स प्‍लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.


सिद्धार्थ की इस नए ज़माने की वेब सीरीज में काफी उलझने लव लाइफ से भरी अटकलें भी हैं. इस शो ने 9.3 रेटिंग के साथ आइएमडीबी लिस्‍ट में 40वां स्‍थान हासिल कर रिकॉर्ड तोड़ा था. इस सीरीज में विक्रांत मेस्‍सी और हरलीन सेठी भी कैमियो किरदार निभाते नजर आए.


इस सीरीज में अगत्‍स्‍य राव ( सिद्धार्थ ) और रूमी देसाई (सोनिया राठी) की प्रेम कहानी है. जिसमें दोनों की दुनिया एक दूसरे से बिलकुल अलग है. अगत्‍स्‍य राव, जोकि एक थिएटर डायरेक्‍टर बनना चाहता है, को रूमी देसाई से प्‍यार हो जाता है, जो उसकी प्रेरणा है. इन दोनों को ही पता है कि वे क्‍या चाहते हैं, लेकिन उन्‍हें किस चीज की जरूरत है, ये वो नहीं जानते. अपने-अपने जुनून को पूरा करने की कोशिशों के दौरान उनका एक-दूसरे से सामना होता है और उन्‍हें प्‍यार हो जाता है. दोनों की मुश्किलें उस समय और भी बढ़ जाती हैं, जब इन दोनों को इस बात का अहसास होता है कि प्‍यार में पड़ने के बजाय प्‍यार से दूर रहना बहुत ज्‍यादा मुश्किल होता है. 10 एपिसोड वाली इस सीरीज को 18 जून से एमएक्‍स प्‍लेयर पर फ्री में देखा जा सकता है.


Also Read: Nikki Tamboli ने पहनी नाईट ड्रेस, हॉट Photos देख फैंस हुए इम्प्रेस


Also Read: Nusrat Jahan ने सोशल मीडिया से हटाईं शादी की तस्वीरें, रिश्ते को पहले ही बता चुकीं हैं अवैध


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )