#SidNaazInGoa: गोवा में लेट नाईट पार्टी करते दिखें स‍िद्धार्थ-शहनाज, शेयर किया वेकेशन Video

बॉलीवुड: इंडस्ट्री में कई तरह की चीजें होती रहती हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आती है. वहीँ इस साल 2020 के कोरोना काल ने लोगों को खूब प्रभावित किया. साल 2020 को अलविदा कहने के लिए कई लोगों ने पार्टी प्लान की है, जो सितारों को स्ट्रेस से भी छुटकारा दिलाता है. इंडस्ट्री के बड़े सितारे रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, आमिर खान जैसे सभी कलाकार छुट्ट‍ियां मनाने अलग-अलग वेकेशन प्लान्स करते हैं. वहीँ इन दिनों सिद्धार्थ और शहनाज सोशल मीडिया पर हंगामा मचाते दिखाई दे रहे हैं. स‍िडनाज यानी ब‍िग बॉस 13 के व‍िनर स‍िद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज ग‍िल इन दिनों गोवा में वेकेशन मना रहे हैं. इसी वेकेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


बॉलीवुड के कई सितारे देश-विदेश में कई जगहों पर वेकेशन मनाने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी गोवा में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार रात को शहनाज और सिद्धार्थ गोवा में पार्टी करते हुए नजर आए. #SidNaz की पार्टी का ये वीडियो #SidNaazInGoa के नाम से जमकर ट्व‍िटर पर ट्रेंड कर रहा है.


https://twitter.com/BackupBae/status/1344132214959685632?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1344132214959685632%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fviral-social-sidharth-shukla-shehnaaz-gill-late-night-party-in-goa-video-viral-noddv-3395793.html
https://twitter.com/nishtha_crz/status/1344148502805241858?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1344148502805241858%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fviral-social-sidharth-shukla-shehnaaz-gill-late-night-party-in-goa-video-viral-noddv-3395793.html
https://twitter.com/BackupBae/status/1344128661776162821?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1344128661776162821%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fviral-social-sidharth-shukla-shehnaaz-gill-late-night-party-in-goa-video-viral-noddv-3395793.html

आपको बता दें कि, शहनाज और स‍िद्धार्थ की जोड़ी बिग बॉस के सीजन 13 में नजर आई थी और इन दोनों के बीच अनोखा कनेक्‍शन लोगों को खूब पसंद आया था. ये दोनों ही ब‍िग बॉस के बाद 2 गानों में भी साथ नजर आ चुके हैं. इस सीजन में दोनों के बीच काफी तकरार और प्यार भी खूब देखने को मिला था.


Also Read: Photos: अवनीत कौर ने शेयर की गोवा में छुट्टियां मनाती तस्वीरें, ग्लैमरस लुक देख दीवाने हुए फैंस


Also Read: Photos: TV की ‘नागिन’ ने स्विमिंग पूल में करवाया बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस से लगाई पानी में लगाई आग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )