UP ग्लोबल इंवेस्टर समिट का साझेदार बना सिंगापुर, अब विदेशों में होने वाले रोड शो का इंतजार

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 (जीआईएस-23) का सिंगापुर (Singapore) साझेदार बन गया है। अब इसे समिट-23 से पहले विदेशों में होने वाले रोड शो का इंतजार है। भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने मंगलवार को ट्वीट कर यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 (जीआईएस -23) का फर्स्ट कंट्री पार्टनर बनने पर खुशी जाहिर की है।

साइमन वोंग ने ट्वीट कर कहा कि हम यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-23 से पहले विदेशों में होने वाले रोड शो की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने 15 जून को 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 का फर्स्ट कंट्री पार्टनर बनने की इच्छा जताई थी।

Also Read: UP में मेडिकल डिवाइस पार्क का जल्द शिलान्यास करेगी योगी सरकार, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

योगी सरकार प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 से पहले विदेशों में अंतरराष्ट्रीय रोड शो करने वाली है, जिसमें 20 से अधिक देशों में उच्च स्तरीय टीमों को भेजने की योजना है। इसमें योगी सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे।

योगी सरकार को जनवरी 2023 में लखनऊ में होने वाले जीआईएस-23 में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय रोड शो के लिए पांच से छह टीमें भेजी जाएंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )