इंटरनेट की दुनिया सेलेब्रिटीज़ के लिए बहुत ही बेरहम है. खासतौर पर महिलाओं के लिए जिन्हें अपने शरीर, कपड़े, फैशन सेंस, शक्ल और ना जाने किस किस बात पर लोगों के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया हमें हमारे फेवरेट सितारों के करीब लेकर गई है. लेकिन कुछ ऐसे शरारती तत्व हैं जो इसका गलत फायदा उठाते हैं.
हाल में कुछ ऐसा मशहूर सिंगर चिनमयी श्रीपदा के साथ हुआ. Mk_the_don नाम से इंस्टाग्राम प्रोफाइल चला रहे एक शख्स ने चिनमयी को ‘न्यूड तस्वीरें’ भेजने को कहा. इस पर चुप रहने की जगह चिनमयी ने ऐसा करारा जवाब दिया कि वह शख्स कुछ बोल ही नहीं सका और अकाउंट डिलीट करके भाग गया.
आपको बता दें कि न्यूड लिपस्टिक स्किन जैसे रंग की होती है. स्किन टोन ���े मुताबिक इसके कई शेड्स बाजार में आते हैं. ये दूसरी लिपस्टिक की तरह ज्यादा अलग से नजर नहीं आती.
बता दें कि एक्ट्रेसेज के साथ अक्सर ही ऐसा होता है जब उन्होंने सोशल मीडिया पर वाहियात कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. हाल में साउथ के स्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें वह बिना मेकअप थीं. तो एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी तुलना कैंसर पीड़ित से कर दी थी. एक्ट्रेस ने उस शख्स को करारा जवाब दिया था.
वहीं चिन्मयी की बात करें तो उन्होंने पहले तमिल लिरिसिस्ट पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि इस मामले को दबाने के लिए उन्हें धमकियां भी मिलीं और इसी के साथ समझौता करने के लिए भी ऑफर आए थे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































