सीतापुर (Sitapur) से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर (Congress MP Rakesh Rathore) पर एक महिला नेता ने रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग समेत इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी सौंपे हैं। महिला ने सांसद पर शादी का वादा तोड़ने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
सांसद व महिला का ऑडियो वायरल
शनिवार देर रात सांसद और महिला नेता की बातचीत का ऑडियो सामने आया। क्लिप में महिला सांसद से उनके किए वादों को पूरा करने की बात कह रही है। महिला ने कहा, ‘मैं कोई ‘बाजारू’ नहीं हूं, आपने शादी का वादा किया था।’
Also Read: UP: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर रेप का आरोप, पीड़िता बोली- 4 साल तक किया शारीरिक शोषण
वहीं, सांसद राकेश राठौर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा, ‘एसपी चक्रेश मिश्र ने मुझे फंसाने के लिए यह षड्यंत्र रचा है। मैंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस और भू-माफिया के गठजोड़ को उजागर किया था, जिसकी वजह से मुझे निशाना बनाया जा रहा है।’
घटना का पूरा घटनाक्रम
महिला नेता ने आरोप लगाया है कि सांसद ने शादी का वादा कर 4 साल तक उनका शारीरिक शोषण किया। तैलिक महासभा से जुड़ी पीड़िता ने 15 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने रेप और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया।
Also Read: मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को दी खुली छूट, बोले- गन प्वाइंट पर गड़बड़ हो तो जो फैसला लेना हो लें
पीड़िता ने कहा कि सांसद ने राजनीति में करियर बनाने का वादा भी किया था। महिला ने जानमाल का खतरा जताते हुए सुरक्षा की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गनर और घर पर सुरक्षा मुहैया कराई है।
सांसद का विवादों से पुराना नाता
सांसद राकेश राठौर का नाम पहले भी विवादों में रहा है। 2017 में भाजपा के टिकट पर सीतापुर से विधायक बने राठौर के 2021 में कई ऑडियो लीक हुए थे, जिनमें वे सरकार की आलोचना और पार्टी में जातिवाद की शिकायत करते सुने गए थे।
सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। pic.twitter.com/5hTeQBvYqT
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) January 18, 2025
भाजपा छोड़ने के बाद राकेश राठौर ने सपा का दामन थामा, लेकिन 2022 के चुनाव में सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली। 2024 के लोकसभा चुनाव में राठौर ने भाजपा के राजेश वर्मा को 90 हजार वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
सांसद कार्यालय का बयान
राकेश राठौर के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘सांसद पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है।’ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Note- ब्रेकिंग ट्यूब न्यूज इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।)