उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शिव भक्ति के नाम पर ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया। शनिवार की सुबह बहरौली गांव के 50 वर्षीय बिहारीलाल ने मंदिर में चौंकाने वाली हरकत करते हुए अपना प्राइवेट पार्ट (Private Part) काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। घटना के बाद मंदिर में श्रद्धालु शिव के जयकारे लगाते हुए ‘हर-हर शंभू’ और ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप करने लगे।
चौंक गए मंदिर में मौजूद लोग
मामला बहरौली गांव स्थित शिव मंदिर का है, जहां बिहारीलाल ने सुबह के समय शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए खुद को भक्ति के नाम पर नुकसान पहुंचाया। अपने नाजुक अंग को काटकर शिवलिंग पर चढ़ाने की घटना ने ना सिर्फ मंदिर में मौजूद लोगों को चौंका दिया, बल्कि यह पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई।
Also Read: गोरखपुर में दो मासूमों की क्रूरता से गला रेतकर हत्या, अर्धनग्न मिले शव
जब यह घटना लोगों के बीच फैली तो मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग घटना को देखकर हैरान थे, जबकि अन्य भक्त पूरी श्रद्धा के साथ हर-हर शंभू और ओम नम: शिवाय का जाप करने लगे।
सीतापुर :
इलाके में अधेड़ ने अपना गुप्तांग काटकर अलग किया,अधेड़ ने देर रात अपना गुप्तांग काटा
खाना खाने के बाद घर में लेटा था पचास वर्षीय अधेड़!
अचानक धारदार हथियार से अपना गुप्तांग काटा
बिस्तर में खून देखकर परिजनों को हुई आशंका
मानसिक रूप से परेशान था अधेड़ ,आनन फानन में परिजन… pic.twitter.com/IYkVO8p5VT— Breaking Tube News (@breakingtube1) January 25, 2025
नाजुक बनी हुई है हालत
घटना के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में ले जाने की जल्दी की। बिहारीलाल की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे महमूदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )