यूपी: पुलिस कर्मियों के परिवारों के लिए खुला कौशल विकास केंद्र, बच्चों का संवारेंगे भविष्य

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को आधुनिक तकनीकों से रूबरू और बच्चों का भविष्य संवारने के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना की है। इसके जरिए पुलिसकर्मियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। साथ ही परिवार के सदस्यों को स्वरोजगार के माध्यम मुहैया कराए जाएंगे।

 

जिला पुलिस के परिजनों को मिलेगा लाभ

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद (Moradabad) के पुलिस लाइन में रह रहे 600 पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई है। बताया जा रहा हैकि पुलिस लाइन परिसर में स्थित इस कौशल विकास केंद्र में जिले में तैनात पुलिस कर्मियों के परिजनों को कई तरह के कोर्सेज की ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

Also Read : कांग्रेस नेता बोलीं- योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को महिलाओं से बलात्कार और उन्हें छेड़ने की पूरी छूट दे रखी है

सूत्रों का कहना है कि कोर्सेज की ट्रेनिंग के साथ ही आधुनिक तकनीकों से रूबरू भी कराया जाएगा। वहीं, इस केंद्र में बच्चों के लिए प्रतियोंग परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाएगी। इस केंद्र में पुलिस कर्मियों के परिवार के सदस्यों को स्वरोजगार के माध्यम मुहैया कराने, उनकी ट्रेनिंग कराने और उनके हुनर को निखारने के काम किया जाएगा

 

एसएसपी ने दी जानकारी 

सूत्रों के मुताबिक, मुरादाबाद की पुलिस लाइन में इस समय करीब 600 परिवार रह रहे हैं। इनमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात पुलिसकर्मियों के परिवार शामिल हैं।

 

Also Read: यूपी: ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल और होमगार्ड की बिगड़ी तबियत, पुलिस लाइन के 20 फीसदी जवान निकले हाई बीपी का शिकार

 

एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने बताया है कि कौशल विकास केंद्र में तीन दर्जन से अधिक ट्रेनिंग कोर्स शुरू कराए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी इस केंद्र में कराई जाएगी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )