केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी यूपी की अमेठी संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. गुरुवार को नामांकन से पहले उन्होंने अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा-अर्चना की. स्मृति अमेठी में पिछले एक हफ्ते से अपने लिए प्रचार कर रही थीं. बता दें, इस सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुलग गांधी ने बुधवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और भांजा-भांजी रेहान, मिराया मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक, धार्मिक कार्य पूरा हो जाने के बाद ईरानी का काफिला गौरीगंज कस्बे से निकलेगा. इस दौरान स्मृति ईरानी तीन किलो मीटर लंबा रोड शो भी करेंगी. रोड शो में राज्य के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. रोड शो के बाद वो नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के बाद एक स्मृति एक जनसभा को संबोधित भी करेंगी. स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नामांकन में अमेठी पहुंचने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, मैं आज स्मृति ईरानी जी के साथ आपके बीच में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को ले कर आऊंगा. रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए मुझे विश्वास है अमेठी की जनता @smritiirani जी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी.
Also Read: 10 सेकेंड के भीतर आपको पता चल जाएगा आपका वोट सही जगह गया या नहीं, ये है पूरी प्रक्रिया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )