उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग हमेशा से ही महिला सुरक्षा का दावा करती है। पर, हाल ही में कई खबरें ऐसी सामने आईं हैं, जिनमे विभाग की महिला पुलिसकर्मी के साथ ही बदसलूकी की गई है। मामला कुशीनगर जिले का है जहां एक एसओ पर महिला सिपाही को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। बड़ी बात ये है कि एसओ तकरीबन एक साल से महिला सिपाही को परेशान कर रहा है। अब जाकर एसपी ने आरोपी को सस्पेंड किया है।
एक साल से महिला सिपाही को कर रहा था प्रताड़ित
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, कुशीनगर में रामकोला थाने में करीब एक साल से तैनात एक महिला कांस्टेबल को लेकर एसओ का नजरिया ठीक नहीं था। स्टाफ की मानें तो महिला कांस्टेबल को एसओ बात-बात पर डांटते रहते थे। उस पर अपना प्रभाव बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन महिला सिपाही उनके दबाव में नहीं आ रही थी।
कुछ दिन पहले इस महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई का एक मैसेज भी पुलिस कर्मियों के व्हाट्एप ग्रुप पर भेजा गया था। एसओ की हरकतों से तंग यह महिला सिपाही मंगलवार को एसपी सचिंद्र पटेल से मिली और आपबीती सुनाई। एसओ की तरफ से मोबाइल पर भेजे गए कई मैसेज को भी दिखाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से एसओ रामकोला करुणेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया और उनकी जगह पर दुर्गेश कुमार सिंह को नया एसओ बना दिया।
एसपी ने बताया ये
एसपी सचिंद्र पटेल ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ अभद्रता व अनुशासनहीनता की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं। इसी के चलते मामला संज्ञान में आते ही आरोपी एसओ को सस्पेंड किया गया है। वहीं देर शाम तक महिला सिपाही ड्यूटी पर वापस नहीं पहुंची तो उसके खिलाफ भी थाने में तस्करा लिखा गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )