समाज कल्याण विभाग द्वारा जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा चौरीचौरा, गोला और सहजनवा में स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6, 7, 8 और 9 में रिक्त स्थानों के लिए जनपद स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 मार्च को किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 15 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।
समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि प्रवेश फार्म तीनों विद्यालयों पर प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के परिणाम और प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के अवसर मिलेंगे। यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं, और यह समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जा रही एक बड़ी सुविधा है।

Also Read गोरखपुर जंक्शन पर 12 अप्रैल से 3 मई तक मेगा ब्लॉक, 21 दिन में पुनर्निर्माण कार्य को बूस्टर डोज

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं