Video: ओम प्रकाश राजभर ने की थी ‘साइकिल भत्ता’ बढ़ाने की बात, सीएम योगी बोले- बहुत रुपया लग जाएगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन प्रस्तावों में पुलिसकर्मियों को मिलने वाला वर्दी भत्ता और वाहन भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। इन सब के बीच योगी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का पुलिसकर्मियों के साइकिल भत्ते पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

राजभर बोले- मैंने की थी सीएम से साइकिल भत्ता बढ़ाने की बात

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि पिछली सरकारों ने क्या किया छोड़ दो, कोई पुलिस थाने में साइकिल नहीं चलाता, मोटरसाइकिल चलाता है। इस वीडियो में राजभर कहते हैं कि 100 रुपए साइकिल अलाउंस देते हो, हर सिपाही मोटरसाइकिल से चलता है, सौ रुपए का तेल एक दिन चलता है।

 

Also Read : योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा 3000 वर्दी भत्ता, वाहन भत्ता भी बढ़ा

राजभर कहते हैं कि अब 29 दिन का पैसा कहा से आएगा। इस दौरान ओम प्रकाश राजभर कहते हैं कि हमने मुख्यमंत्री जी से कहा कि ये 100 रुपया साइकिल अलाउंस बंद करो और रोज 100 के हिसाब से महीने का तीन हजार रुपया मोटरसाइकिल अलाउंस चालू करो ताकि गरीबों पर हो रहे अत्याचार बंद होना चाहिए।

 

 

Also Read : पुलिस लाइन में ‘जली रोटी’ और ‘गंदगी’ देख आगबबूला हुए SSP, मेस प्रबंधक सस्पेंड तो 50 पुलिसकर्मियों पर ठोका जुर्माना

 

इस दौरान राजभर कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने मेरी बात पर कहा कि रुपया बहुत लगेेगा, हमने कहा रुपया का कहां कमी है। राजभर कहते हैं कि हम मुख्यमंत्री से भत्ता बढ़ाने की बात करते हैं तो वो कहते हैं कि तुम बेकार हो।

 

वर्दी भत्ते और वाहन भत्ते में मामूली इजाफा

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग में पुलिस के वाहन और वर्दी भत्तों में वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब सिपाहियों और मुख्य सिपाहियों को वर्दी भत्ते के तौर पर मिलने वाले 2250 रूपए को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया है।

 

Also Read : बुलंदशहर: पशु कटान को लेकर मचा बवाल, पथराव में इंस्पेक्टर की मौत, तनाव का माहौल

साथ ही पुलिसबल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी नवीनीकरण के लिए मिलने वाले 1500 रुपए को बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने की बात कही थी। उम्मीद कि यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक की जाएगी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )