राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण में हिंदू समाज के प्रत्येक व्यक्ति और परिवार की सहभागिता सुनिश्चित करने और हर परिवार को यह अहसास कराने की योजना बनाई है कि उसका भी इसमें सहयोग है। 15 जनवरी से इस अभियान को शुरू किया जाएगा, जिसमें सभी स्वयं सेवक पूरी ताकत लगाएंगे। बैठक में इसकी पूरी योजना पर चर्चा की गई।
नगर के पंचायत भवन में रविवार को हुई बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय सह मंत्री हरिशंकर ने अभियान की जानकारी दी। श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए किए गए संघर्षों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। कहा कि भव्य मंदिर निर्माण के लिए देश के लगभग 11 करोड़ हिंदू परिवारों से संपर्क की योजना बनाई है। मकर संक्रान्ति से माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक पूरे देश में यह अभियान चलेगा।
Also Read: UP में डॉक्टरों को करनी पड़ेगी 10 साल तक सरकारी नौकरी, बीच में छोड़ी तो पड़ेगा 1 करोड़ का जुर्माना
इस अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए सुरेन्द्र पाल सिंह को महानगर कार्यवाह एवं वरुण शर्मा महानगर मन्त्री विहिप को अभियान प्रमुख घोषित किया गया। इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक धनंजय सिंह ने कहा कि हमारे मेरठ प्रांत ने यह कार्य 15 जनवरी से 31 जनवरी तक इस अभियान को संपन्न करने का निर्णय लिया है।
धनंजय संह ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता हो सके इसके लिये न्यूनतम 10 रुपये का कूपन रखा गया है। जो अधिक राशि देना चाहें उनके 100 रुपये और एक हजार रुपये के कूपन के माध्यम से सहयोग किया जा सकेगा अधिक राशि देने वाले रसीद के माध्यम से चाहें जितनी भी राशि समर्पित कर सकते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )