भारत माता की जय को लेकर देश में मचे विवाद पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की लाभ के पद मामले में सदस्यता रद्द कराने वाले और सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील प्रशांत पटेल ने इसे सांप्रदायिक बताने वालों पर तीखा हमला बोला है. पटेल ने भारत माता की जय पर कुछ तथाकथित सेक्युलर वर्ग के स्टैंड को दोहरा रवैया करार दिया है.
प्रशांत पटेल ने ट्वीट कर लिखा “#BharatMataKiJai पर Jaish-E-Seculars यह कहकर आपत्ति करते हैं कि राष्ट्रवाद थोपा नहीं जा सकता, ये दिल में होता है, दिखाने की क्या आवश्यकता. ‘राष्ट्रवाद दिल में रखो’ और मज़हब टोपी व बकरा दाढ़ी में टाँगो, ये है दोगलापन. तो फिर अज़ान का शोर भी थोपना बंद करो और अपनी इबादत दिल में रखो”.
https://twitter.com/ippatel/status/1080357651697942528
बता दें कि देश में इस समय भारत माता की जय पर एक बार फिर बहस शुरू हो चुकी है, और इस बहस की शुरुआत न्यूज़ वेबसाइट “द वायर” की वरिष्ठ पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने ट्विटर पर भारत माता की जय को ‘सांप्रदायिक’ करार देकर की.
दरअसल ट्रिपल तलाक बिल पर लोकसभा में सभी सांसदों ने भारत माता की जय कहते हुए इसे पास कराया था, इस पर आरफा खानम शेरवानी ने ट्वीट कर लिखा कि “लोकसभा ने भारत माता की जय कहते हुए तीन तलाक बिल पास किया, और हम ढेर सारे सेक्युलरिज्म के साक्षी हुए हैं, जिसकी बात सत्तारूढ़ दल के सदस्य और क़ानून मंत्री किया करते हैं”.
Lok Sabha passes the Triple Talaq Bill with the house chanting
‘Bharat Mata ki Jai’.
And we witnessed a lot of ‘secularism’ talk by the ruling party members including the Law Minister. pic.twitter.com/c3t5e4jmE2— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) December 27, 2018
इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने उनसे साफ़तौर पर पूछ लिया कि क्या भारत माता की जय कहना सांप्रदायिक है? जिसके जवाब में आरफा ने भारत माता की जय को ‘सांप्रदायिक’ बताते हुए इसे बहुसंख्यकों का नारा करार दे दिया.
Yes ‘Bharat Mata ki Jai’ is communal. Because it forces a certain mythological idea of motherland being a Devi, a deity.
This may suit your faith and religious philosophy but not people who believe in monotheism- one God.
It is clearly a majoritarian slogan. https://t.co/4HNewg0rVu— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) December 28, 2018
आरफा खानम शेरवानी के ट्वीट पर यूजर्स ने जमकर उनकी लताड़ लगाई, जिसके बाद से इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गयी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )