पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन गिरावट जारी, जानिए अपने शहर का भाव

नए साल की शुरुवात में ही पेट्रोल और डीजल कीमतों ने सबको नए साल का तोहफा दे दिया है. साल 2018 के आखरी महीनों में पेट्रोल और डीजल कीमतों में लगातार गिरावट के बाद अब साल 2019 की शुरुवात में भी गिरावट जारी है. पिछले 5 दिनों में लगातार गिरावट के बाद छठे दिन भी पेट्रोल और डीजल कीमतों में कटौती देखी गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 19 पैसे और डीजल का 20 पैसे प्रति लीटर घट गया है.

 

Also Read: स्टार्टअप बाजार में लायेगा 6 नए धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 68.65 रुपए और डीजल की 62.66 रुपये प्रति लीटर रह गयी. महानगरी मुंबई में भाव क्रमश: 74.30 और 65.56 रुपये प्रति लीटर रह गए. कोलकाता में दोनों ईंधन के दाम क्रमश: 70.78 रुपए 64.42 रुपये प्रति लीटर रहे. चेन्नई में भाव क्रमश: 71.22 और 66.14 रुपए प्रति लीटर रहे गए.

 

Also Read: JIO की तरफ से न्यू ईयर का तोहफा, इस रिचार्ज में मिलेगा पूरा पैसा वापस

नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 68.97 और 69.74 रुपये प्रति लीटर रह गया जबकि डीजल के दाम यहां क्रमश: 62.43 और 62.71 रुपये प्रति लीटर रहे. दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 69.04 रुपये, 68.91 रुपए, फरीदाबाद 70.29 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं थी.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )