उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बारावफात के जुलूस निकलने के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए। मामला इतना भढ़ गया कि पत्थरबाजी के बाद पुलिस को दखलदांजी करनी पड़ी। लेकिन जब पुलिस कर्मियों ने दोनो पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों से भी मारपीट की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस को समझाना पड़ा भारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रावतपुर के सैय्यद नगर में बुधवार को सुबह बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। इस बीच एक पक्ष ने ईश्वर मंदिर रोड गली वाले रूट से बिना परमिशन जुलूस निकालने का विरोध किया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि जुलूस सही रूट से निकाला जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि इसी बात पर दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हो गई और जुलूस में शामिल लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि गली के मोड़ पर ही पुलिस मौजूद थी। जब मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई है।
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी
हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कल्याणपुर सर्किल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाया। इस दौरान अराजक तत्वों को पुलिस ने दौड़ाकर खदेड़ दिया। जिसके बाद शांति के साथ जुलूस निकल पाया। सूत्रों का कहना है कि रावतपुर क्षेत्र में सैय्यद नगर अति संवेदनशील इलाका है।
Also Read: मध्य प्रदेश: अखिलेश के रैली में पहुंचने से पहले सपा उम्मीदवार गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, विवाद के दौरान हुई पत्थरबाजी में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं, विवाद की सूचना मिलते ही एलआईयू सीओ, एसपी पश्चिम, कल्याणपुर समेत कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )