उन्नाव: दारोगा ने मोटी रकम लेकर चार्जशीट में की हेरफेर, बेगुनाह को बनाया गुनाहगार तो एसपी ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि एक बार फिर धूमिल हुई है। विभाग के ही पुलिसकर्मियो ने मोटी रकम लेकर एक बेगुनाह को गुनाहगार बना दिया और उसे जेल में बंद कर दिया। लेकिन पुलिसकर्मी की इस करतूत का पता लगते ही एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

 

कुरसठ पुलिस चौकी इंचार्ज को लालच पड़ी भारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने चंद रुपयों की खातिर कानून को ताक पर रखकर न सिर्फ एक बेगुनाह को गुनाहगार बनाकर उसे जेल भेज दिया। सूत्रों ने बताया है कि संब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने चार्जशीट के दौरान हेराफेरी की और फर्जी कागजात लगाकर बेकसूर को गुनाहगार बना दिया।

 

Also Read : कानपुर: बारावफात के जुलूस में सामने आए दो पक्ष, समझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों से मारपीट, तनाव का माहौल

हालांकि, मामले की जानकारी जब आलाधिकारियों को हुई तो उन्हें दोषी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कुरसठ क्षेत्र के रहने वाला यकीन पड़ोस की युवती शाजिया से प्यार करता था और दोनों निकाह करना चाहते थे। लेकिन जब घरवाले राजी नहीं हुए तो दोनों ने घर से भागकर निकाह कर लिया।

 

Also Read : सरकार करेंगी पोर्न देखने वालों की निगरानी, सूचना देने वाले को मिलेगा लाखों रुपये इनाम

 

शाजिया के परिजनों से चौकी इंचार्ज ने ली मोटी रकम

ऐसे में जब शाजिया के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो दोनों को बरामद कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, दोनों बालिग हैं और शाजिया ने अपने शौहर यकीन के साथ रहने की बात कही। लेकिन शाजिया के परिजनों ने यकीन को फंसाने के लिए चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह को मोटी रकम दे दी।

 

Also Read : प्रेमी से तंग आकर प्रेमिका ने किये प्रेमी के टुकड़े और मांस पकाकर अपने…

 

इसके बाद कुलदीप सिंह ने कानून को ताक पर रखकर शाजिया के नाबालिग होने के फर्जी डाक्यूमेंट्स तैयार कराए और यकीन पर मुकदमा लिखकर उसे जेल भेज दिया।  सूत्रों ने बताया है कि शाजिया ने 164 के बयान में भी अपने शौहर के साथ रहने की बात कही। लेकिन कुलदीप सिंह ने चार्जशीट में न सिर्फ शाजिया का फ़र्ज़ी मार्कशीट लगाई बल्कि कोर्ट में दिए गए 164 के बयान के साथ ही मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं लगाई। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )