Video: रामलीला में इस केन्द्रीय मंत्री की एक्टिंग देख चौंक गए दर्शक, आप भी देखिये दमदार एक्टिंग

नई दिल्ली: देशभर में 10 अक्टूबर से नवरात्र के साथ ही रामलीला का आयोजन शुरू हो चुका है. दिल्ली में रामलीला के मंचन के दौरान दर्शक उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने मंच पर कलाकरों में एक केंद्रीय मंत्री को देखा. वो मंत्री सीता के पिता जनक की भूमिका निभाते हुए उन्होंने शक्तिशाली सिंहासन पर बैठे और अपना डायलॉग बोलने लगे इस दौरान दर्शकों को लगा कि अभी जो आवाज वो सुन रहे हैं वह शायद पहले भी सुन चुके हैं. यह आवाज किसी और की नहीं बल्कि केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की थी.

 

दरअसल दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला कमीटी का आयोजन चल रहा था. इस रामलीला में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाई. अपना किरदार निभाने के दौरान पूरी तरह से डॉ. हर्षवर्धन राजा के शाही हाव-भाव में नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सीता के स्वयंवर के दौरान का है. इस वीडियो साफ़ में दिख रहा है कि राजा जनक बने डॉ. हर्षवर्धन राजसभा में माता सीता का स्वयंवर आरंभ करने का आदेश दे रहे हैं.

 

 

अपने किरदार को लेकर डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “शुक्रवार को दिल्ली के लव कुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला. मेरा बचपन लाल किला व चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा”

 

 

आगे उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “राजा जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ. यह शायद मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम और माता सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया”.

 

 

आगे डॉ. हर्षवर्धन ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि “भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीने की प्रेरणा दी है. मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग और मर्यादाओं के पालन की सीख देता है. रामलीला में राजा जनक का किरदार निभाकर भारत की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से रूबरु होने का मौका मिला.

 

 

बता दें इससे पहले रामलीला में अपने किरदार को लेकर विजेंद्र गुप्ता ने भी ट्वीट किया था “देश मे रामलीला महोत्सव धूम-धूमधाम से प्रारम्भ हो गया है. मै लव कुश रामलीला लाल किला के मंच पर महर्षि अत्रि की भूमिका मे हूं. भगवान श्री राम की लीला मे भाग लेकर अपने को गौरव की अनुभूति हो रही है. जय श्री राम”.

 

 

बता दें कि लाल किले पर हर साल होने वाली इस रामलीला में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य कलाकार भी किरदार निभा रहे हैं.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )