उत्तर प्रदेश पुलिस से बदसलूकी करने की घटनाएं अाम होने लगी हैं। राजधानी लखनऊ के तेलीबाग में एक महिला ने एक ऑन ड्यूटी दारोगा का कॉलर पकड़ लिया। इतना ही नहीं, इस महिला ने दारोगा को सरेराह तमाचा जड़ दिया। दारोगा के कंधे पर लगे स्टार नोंच लिए गए।
महिला ने सरेराह मारा दारोगा को थप्पड़
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीजीआई में स्कूटी सवार महिला ने बैरिकेटिंग होने के बावजूद जबरन स्कूटी ले जाने लगी, इस बात का विरोध तेलीबाग चौकी इंचार्ज ने किया तो महिला दारोगा पर आग बबूला हो गई।
https://youtu.be/pKYLUT0m8Uw
Also Read : बरेली: भीड़ ने सिपाहियों को सरेराह बुरी तरह पीटा और फाड़ दी वर्दी, मुश्किल से जान बचाकर निकले सिपाही
बताया जा रहा है कि जब तेलीबाग चौकी इंचार्ज ने महिला की इस हरकत का विरोध किया तो महिला ने तैश में आकर दारोगा के गिलेबान पर हाथ डाल दिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला ने दारोगा की कॉलर पकड़ रखी है और इस दौरान भीड़ ने दारोगा को घेर रखा है।
Also Read : भाजपा नेता राजा सिंह का ऐलान, तेलंगाना में बनी सरकार तो बदल देंगे हैदाराबाद का नाम
नोंच दिए कंधे पर लगे स्टार
इस दौरान दारोगा सहनशीलता का परिचय देते हुए महिला को कॉलर छोड़ने के लिए बार-बार कहता है लेकिन महिला कॉलर नहीं छोड़ती और अचानक तेलीबाग चौकी इंचार्ज को थप्पड़ मार देती है। इतना ही नहीं, महिला ने दारोगा के कंधे पर लगे स्टार तक नोंच कर फेंक दिए।
Also Read : उन्नाव: दबिश पर जाते वक्त अचानक गोली लगने से सिपाही बुरी तरह घायल
काफी जद्दोजहद के बाद महिला ने दारोगा का कॉलर छोड़ा। इस दौरान तेलीबाग चौकी इंचार्ज ने महिला पुलिस को फोन कर बुला लिया है। 24 घंटे के भीतर यूपी पुलिस के साथ बदसलूकी का ये दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले बारांबकी में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )