कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 5 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हरियाणा (Haryana) में वोट चोरी करके सरकार बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी ने हरियाणा में इस मामले की गहन पड़ताल की है। इसके अलावा, राहुल ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी वोट चोरी की घटनाएं सामने आई हैं।
ब्राज़ीलियन मॉडल से जुड़े 22 वोटों का मामला
राहुल गांधी ने इस दौरान एक ब्राज़ीलियन मॉडल की फोटो भी दिखाते हुए दावा किया कि उसने अलग-अलग नामों से 22 जगह वोट डाले। इस लड़की के नाम पर 22 अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड भी मिले। राहुल ने बताया कि यह मॉडल 10 अलग-अलग बूथों पर हर बार अलग नाम, कभी स्वीटी कभी रश्मि ,सीमा , सरस्वती से वोटिंग करने की कोशिश कर चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी की घटनाओं में से एक उदाहरण है।
Also Read: ‘हरियाणा में हुई 25 लाख वोट चोरी…’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी का बड़ा आरोप
वोट चोरी के पांच कैटेगरी में बंटे मामले
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी पांच प्रमुख श्रेणियों में हुई है। इसमें 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर्स, 93,174 गलत पते, 19,26,351 बल्क वोटर्स और फॉर्म 6 व 7 के दुरुपयोग शामिल हैं। उन्होंने इसे एक केंद्रीकृत और योजनाबद्ध ऑपरेशन बताया, जो व्यापक पैमाने पर वोटिंग प्रक्रिया में अनियमितताओं को दर्शाता है।



















































