लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती… इस बात को चरितार्थ किया है गोंडा जिले में तैनात एक महिला सिपाही के बेटे ने. दरअसल, महिला सिपाही का बेटा अपनी मेहनत के बल पर सीडीएस की परीक्षा पास करके लेफ्टिनेंट बना है. महिला सिपाही के बेटे की इस उपलब्धि के बाद जिले के एसपी संतोष मिश्रा ने उन्हें सम्मानित किया है. एसपी ने इस दौरान ये भी कहा कि पूरे विभाग को उनपर गर्व है.
एसपी ने खिलाई मिठाई
जानकारी के मुताबिक, गोंडा जिले की शाखा विशेष पुलिस इकाई में महिला सिपाही के पद पर तैनात बबिता सिंह के बेटे समीर ने सीडीएस परीक्षा 2020 पास की है. जिसके बाद उनका चयन लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. इसी के चलते जिले के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने महिला सिपाही और उनके बेटे को मिठाई खिलाई. इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस परिवार के मेधावी आगे आ रहे हैं. ये हम सभी के लिए बेहद गर्व की बात है.
मृतक कोटे से भर्ती हुईं थी महिला सिपाही
बता दें कि महिला सिपाही बबिता सिंह की नियुक्ति उनके पति स्व. विजय भान सिंह की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे के तहत 2017 में हुई थी. उनके बेटे समीर ने 2019 में स्नातक पास की थी जिसके बाद सीडीएस 2020 परीक्षा के चारों चरण पास करके उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. वहीँ समीर ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि कड़ी मेहनत और रणनीति बनाकर काम करने की वजह से ही उन्हें ये सफलता मिली है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )