दबंग गर्ल सोनाक्षी को अमेजन ने बेचा 18000 में लोहे का टुकड़ा, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई। बॉलीवुड में दबंग गर्ल के नाम से मशहूर अमिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से बॉलीवुड में शायद ही कोई पंगा लेना चाहे क्यूंकी दबंग गर्ल से पंगा लेना अक्सर सबको भारी पड़ता है. और अब ये देखना है की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन को यह पंगा कितना भारी पड़ता है. दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ दिन पहले अमेजन से 18000 रुपए कीमत के हेडफोन ऑर्डर किया था लेकिन जब उनके पास वो आया तो उसमे से लोहे का टुकड़ा निकला।

 

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1072463812773711873

सोनाक्षी ने पार्सल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा “अमेजन, मैंने अपने लिए हेडफोन्स मंगवाए थे लेकिन ये देखिए मुझे क्या मिला। पूरी तरह से पैक्ड और खुला हुआ भी नहीं है, देखने में बिल्कुल परफेक्ट है, लेकिन सिर्फ बाहर से। और हां! आपका कस्टमर सर्विस मदद भी नहीं करना चाहता है इसके चलते स्थिति अब और भी बदतर हो गई है।”

 

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1072464334624829441

 

अमेजन जताया खेद

जैसे ही सोनाक्षी का ट्वीट वायरल होने लगा अमेजन ने उनसे माफ़ी मांगते हुए लिखा, “ओह! ये अमान्य है। आपके हालिया शॉपिंग अनुभव और हमारे सपोर्ट टीम से संपर्क करने के अनुभव के लिए हम माफी चाहेंगे। कृपया करके अपनी जानकारी यहां शेयर करें। हम आपसे सीधे संपर्क करेंगे।”

 

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1072463812773711873

Also Read: Breakup के बाद भावुक हुईं नेहा कक्कड़, बोलीं- मैंने तो उसे अपना सब कुछ दे दिया…

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )