यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में एक महिला का सिर मुड़वाकर, मुंह में कालिख और रोरी पोत, चप्पल जूतों की माला पहना कर गांव में घुमाने का मामला सामने में आया है, गांव में घुमाने के बाद दबंगों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है, मामला भूत प्रेत से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
घोरावल थाना क्षेत्र के पड़वनिया गांव में एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार व कृत्य करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि भूत प्रेत के शक में गांव के कुछ लोगों ने महिला का सिर मुड़वा कर, मुंह पर कालिख व रोरी पोत कर और चप्पल जूते की माला गले में पहना कर महिला को गांव में घुमाया है. मामला बीते 21 मई का बताया जा रहा है. लोगों ने महिला को भूत प्रेत इधर से उधर करने के शक में उसके साथ ऐसा व्यवहार किया है.
वहीं इस मामले में सीओ संजीव कटियार का कहना है कि ओझाई से संबंधित एक मामला बीते 21 मई को सामने आया था जब दूसरे पक्ष के ओझा और महिला के विवाद में 151 में एक ओझा का चालान हुआ था. मामला पुनः फिर संज्ञान में लाया गया है जिसके तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, ऐसे में जो भी और जांच है उसको निष्पक्ष तरीके से किया जा रहा है. पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, 500, 509 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है. अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें कि मामला बीते 21 मई का बताया जा रहा है. पीड़िता ने डीआईजी विंध्याचल जनपद मिर्जापुर को घटना से अवगत कराया था जिसके बाद डीआईजी के आदेश पर सोनभद्र पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, जिसमें 7 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है तो वहीं सीओ का कहना है कि इसमें विभागीय कर्मियों द्वारा जो भी लापरवाही की गई है उसकी रिपोर्ट भी प्रेषित की जाएगी.
INPUT- Santosh Kumar
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )