केजरीवाल पर फिर भड़के BJP उम्मीदवार, बोले- कुछ गलत नहीं कहा, गधे को गधा नहीं कहोगे तो क्या कहोगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली देने के मामले पर दक्षिणी-दिल्ली लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक और बयान दिया है। उन्होंने अपनी बात का समर्थन करते हुए कहा कि मैं इसे आज भी कहूंगा, मैं इसे फिर से कहूंगा, मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत कहा।


राघव चड्ढा ने किया निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में शिकायत

बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अगर आप गाय को गाय नहीं कहोगे, चूहे को चूहा नहीं कहोगे, गधे को गधा नहीं कहोगे तो क्या कहोगे। उधर, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल के आरोप को लेकर दक्षिणी दिल्ली से आप पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में शिकायत दी है।


Also Read: PM मोदी को दुर्योधन कहने पर भड़के BJP विधायक, बोले- राजनीति में प्रियंका गांधी ‘शूर्पणखा’ की तरह


राघव चड्ढा ने बाकायदा रमेश बिधूड़ी की आवाज वाली एक सीडी भी आयोग और दिल्ली पुलिस को भेजी है। राघव चड्ढा ने अपनी शिकायत में कहा कि रमेश बिधूड़ी ने अभद्रता, आपत्तिजनक भाषा और गैरमर्यादित व्यवहार की सारी सीमाएं लांघ दी हैं।


Also Read: भाजपा नेता की राहुल गांधी से मांग- जनसँख्या नियंत्रण क़ानून, अनुच्छेद 370 और समान नागरिक संहिता पर स्पष्ट करें राय


बता दें कि मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की महरौली विधानसभा में रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें मंच से गंदी-गंदी गालियां दीं। उन्होंने रमेश बिधूड़ी को चेताते हुए कहा कि आप की लड़ाई मुझसे है, अगर दम है तो मुझे पीटकर दिखाइए, मुझे गाली देकर दिखाइए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )