भाजपा नेता की राहुल गांधी से मांग- जनसँख्या नियंत्रण क़ानून, अनुच्छेद 370 और समान नागरिक संहिता पर स्पष्ट करें राय

लोकसभा चुनाव पांच चरण पूरे करके छठे चरण में पहुंच चुका है. सियासी दल अंतिम दो चरणों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे. भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से कुछ मुद्दों पर उनकी राय स्पष्ट करने की मांग की है.


मंगलवार को उपाध्याय ने कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट को कोट करके लिखा “राहुल जी, इन मुद्दों पर देश आपके विचार जानना चाहता है. अनुच्छेद 370 और 35-A, धर्मांतरण विरोधी क़ानून, जनसँख्या विरोधी कानून, एक राष्ट्र एक नागरिक संहिता, एक राष्ट्र एक शिक्षा, एक राष्ट्र एक संविधान, भ्रष्टाचारियों को कठोर दंड, अलगाववादियों के लिए कठोर दंड, अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांगलादेशी”



उपाध्याय यहीं नहीं रुके उन्होंने एक वीडियो जारी कर तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा आज देश की सबसे बड़ी समस्या जनसँख्या विस्फोट है. हमारे देश में जो कृषि योग्य भूमि है वह दुनिया की मात्र 2 प्रतिशत है. पानी हमारे पास मात्र 4 प्रतिशत है, लेकिन हमारी जनसँख्या दुनिया की 20 प्रतिशत है. जल, जंगल और जमीन की समस्या, रोटी, कपड़ा, मकान और कुपोषण की समस्या. सड़क, रेल, बस, थाने में भीड़, कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भीड़. इन सब समस्याओं के लिए ‘हम दो हमारे दो और सबके दो’ कानून बहुत जरुरी है.


अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण क़ानून आज देश के लिए बहुत आवश्यक और महागठबंधन, कांग्रेस या राहुल गाँधी में कोई नहीं बनाने वाला, इसे केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बना सकते हैं. उपाध्याय ने कहा कि दो तिहाई स्पष्ट बहुमत दीजिये मोदी जी आयेंगे वही ये क़ानून बनायेंगे.


Also Read: मोदी पर निशाना साधते-साधते अखिलेश को नौसिखिया बता गयीं मायावती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )