उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बने सपा-बसपा गठबंधन में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी शामिल होने को इच्छुक नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी यूपी के गठबंधन में शामिल हो सकती है. सपा अपने कोटे से एक सीट आरजेडी को दे सकती है. यूपी के आरजेडी अध्यक्ष अशोक सिंह को सपा अपने सिंबल पर टिकट दे सकती है. बदले में आरजेडी सपा के बिहार अध्यक्ष को अपने टिकट पर चुनाव लड़वा सकती है.
बता दें आरजेडी के तेजस्वी यादव दो दिन के लखनऊ दौरे पर हैं. रविवार देर रात तेजस्वी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की. दो घंटे चली मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने सपा-बसपा गठबंधन का स्वागत किया. सोमवार को तेजस्वी यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. साथ ही एक साझा प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं. इस दौरान इस बात का ऐलान भी हो सकता है.
तेजस्वी ने कहा, ‘हम मोदी जी को नहीं हराना चाहते, हमारी उनसे कोई निजी दुश्मनी नहीं है. यह विचारधारा की लड़ाई है. हमने हमेशा से बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. हम अपने देश के लिए काम करना चाहते हैं और देश का संविधान बचाना चाहते हैं.’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )