तो इसलिए कांग्रेस को रखा गया गठबंधन से बाहर, अखिलेश यादव ने किया खुलासा

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखने की अहम वजह चुनावी गणित को ठीक करना बताया है. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति सम्मान कम नहीं है लेकिन, भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखना जरूरी था. चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ तालमेल की संभावना से इन्कार करे बिना उन्होंने कहा कि वह खुश होंगे कि अगला प्रधानमंत्री उनके गृह राज्य से हो. देश नया प्रधानमंत्री चाहता है और चुनाव के बाद उसे यह मिलेगा.


भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने दावा किया कि अगर प्रदेश में सीटों की संख्या देखें तो पाएंगे कि भाजपा के पास बहुमत नहीं रहेगा. भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग का जवाब गठबंधन से अंक गणित ठीक करके दिया जाएगा. चुनावी गठित सही न होने के कारण ही विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. समाजवादी शासनकाल में बहुत सारे विकास कार्य कराना भी कारगर सिद्ध नहीं हो सका. चुनावी गणित ठीक करने के लिए सपा ने बसपा व लोकदल को साथ लिया और कांग्रेस को दो सीटें भी छोडऩे का फैसला किया. उन्होंने कहा कि केवल दूसरों को संतुष्ट करने की खातिर पराजित हो जाना उचित नहीं कहा जा सकता.


तो क्या चुनाव के बाद सपा कांग्रेस के साथ हाथ मिलाएगी? के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे चुनाव बाद इसका जवाब देंगे. फिलहाल कुछ कहना संभव नहीं है. लेकिन देश नया प्रधानमंत्री चाहता है और उसे चुनाव के बाद नया प्रधानमंत्री ही मिलेगा. सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीटें घटा देने पर भाजपा बहुमत में नहीं रहेगी. भाजपा सोशल इंजीनियरिंग की बात करती रहती है. इसलिए उत्तर प्रदेश में गठजोड़ के जरिए उन्होंने भी चुनावी गणित ठीक करने का फैसला किया.


Also Read: Video: कल तक टूटे स्कूटर पर चलने वाले राम गोपाल यादव आज 2 करोड़ की गाड़ी पर कैसे चल रहे, कहाँ चोरी की है बताएं: सपा विधायक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )