क्या आप जानते हैं गैस सिलेंडर की भी होती है EXPIRY DATE? दुर्घटना होने पर मिलता है 50 लाख तक का बीमा

वर्तमान समय में हर चीज का बीमा होता है, और इसकी श्रेणी में इंसान, मकान, जानवर सहित आपके रसोई में रखा सिलेंडर भी शामिल है. जी हां यह बात सच है और इसके बारें में आज बहुत से लोग जानकारी नहीं रखते है. सभी बीमों की तरह आप सिलेंडर बीमा के तहत क्लेम कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपके घर या आस-पास सिलेंडर से कोई भी हादसा होता है तो आप गैस कंपनी से 50 लाख तक का बीमा क्लेम कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस बीमा के तहत चुकाया जाने वाला प्रीमियम सिलेंडर रीफिल कराने वाले भुगतान में सम्मिलित होता है. लेकिन जानकारी के अभाव के आज भी लोग इसके बारे में नहीं जान पाते.


Also Read: 13 रुपए की कर्जमाफी पर कमलनाथ को किसानों का जवाब, बोले- इतने की तो हम बीड़ी पी जाते हैं


आपको जानकार हैरानी होगी कि, गैस कनेक्शन लेते ही उपभोक्ता का 10 से 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा हो जाता है. हादसा होने के बाद पीड़िता बीमा क्लेम कर सकता है. तथा बड़ी दुर्घटना में आप 50 लाख रुपये तक क्लेम कर सकते है.


दुर्घटना के बाद ऐसे करें क्लेम


इस बीमा के तहत आपको दुर्घटना होने के 24 घंटे के अंदर संबंधित एजेंसी और लोकल थाने को सूचना देनी होती है, और साथ ही दुर्घटना में मृत्यु होने पर जरूरी प्रमाण पत्र शिकायतकर्त्ता को सौपना होता है. इस प्रक्रिया के बाद आपका मामला क्षेत्रीय कार्यालय और बीमा कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय को सौंप दिया जाता है.


सिलेंडर लेते समय चेक करना चाहिए एक्सपायरी डेट


खाने पीने की चीजों के साथ सिलेंडर की भी एक एक्सपायरी डेट होती है जिसे अक्सर लोग चेक नहीं करते. लेकिन यह बहुत जरुरी है की डिलीवरी ब्वॉय से सिलेंडर लेते समय हम उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें. और आकड़ों के अनुसार कई हादसों में पाया गया है की सिलेंडर एक्सपायर होने के कारण हादसा हुआ है. ऐसे में गृहणियों को खासकर यह ध्यान रखना चाहिए की सिलेंडर हमेशा एक्सपायरी डेट चेक करके लें.


Also Read: पहले लोग कहते थे कि भारत बदल नहीं सकता, हमने इस सोच को ही बदल दिया: पीएम मोदी


ऐसे करें एक्सपायरी डेट की पहचान


अमूमन लोगों को यह बात नहीं पता है कि सिलेंडर के ऊपरी हिस्से में अंदर की ओर एक्सपायरी माह और वर्ष लिखा होता है. जिसकी पहचान बड़ी आसानी से कर सकते है. माह अंग्रेजी के अक्षरों A-B-C-D के रूप में लिखा होता है. A वर्ष की पहली तिमाही यानि मार्च माह को दर्शाता है, B दूसरी तिमाही यानि जून माह को दर्शाता है, C तीसरी तिमाही यानि सितंबर माह और D चौथी तिमाही यानि दिसंबर माह को दर्शाता है. उदाहरण के तौर पर यदि आपके सिलेंडर पर लिखा है B-20 तो इसका मतलब है ये सिलेंडर जून 2020 को एक्सपायर हो जायेगा। अगर सिलेंडर एक्सपायर डेट का है तो एजेंसी में शिकायत.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )