रामचरितमानस (Ramcharit Manas) पर विवादित बयानबाजी कर चौतरफा घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) से अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी किनारा कर लिया है। बताया जा रहा है कि सपा चीफ अखिलेश यादव भी मौर्य से नाराज हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही उनके खिलाफ कोई कदम उठाया जा सकता है।
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने बताया निजी बयान
वहीं, प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमलावर है। मौर्य के बहाने बीजेपी ने अब सपा चीफ अखिलेश यादव को भी घेरना शुरू कर दिया है और उनकी चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी को उनका निजी बयान बताया है।
Also Read: माफिया के साथ किस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए उसका जीता जागता उदाहरण गाजीपुर जिला बना है: योगी
अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में की शिकायत
उधर, अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर एफआइआर दर्ज करने की मांग की। यही नहीं, एसीपी चौक को प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर की ओर से भी पूर्व मंत्री के खिलाफ तहरीर दी गई है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान देकर भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। पूर्व मंत्री ने बयान देकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है।
आचार्य देव मुरारी बापू बोले- मौर्य को भेजा जाए जेल
राष्ट्रीय संत सुरक्षा समिति एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवमुरारी बापू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताकर अपनी मानसिक विक्रति को जग जाहिर किया है। यह केवल रामचरितमानस का अपमान ही नहीं करोड़ों हिंदुओं का एवं सनातन धर्म का अपमान है। सरकार इनको तुरंत जेल भेजे। ऐसा न होने पर संत समाज प्रदर्शन कर धरने पर बैठेगा।
वहीं, हनुमान सेतु मंदिर के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने भी बयान को समाज विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ज्ञान नहीं है कि श्रीराम चरित मानस सनातन संस्कृति का आईना है जिसका सम्मान हजारों साल से हो रहा है। हिंदू जागरण मंच ने भी उनके बयान की निंदा की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )