प्रयागराज: पिस्टल संग दारोगा के गायब होने से महकमे में हड़कंप, ACP बोले- नहीं मिल रही लोकेशन, मोबाइल भी स्विच ऑफ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जनपद की करबला चौकी (Karbala Police Chowki) के प्रभारी दारोगा जगनारायण सिंह (Sub Inspector Jag narayan Singh) पिछले दिनों बिना किसी को सूचित किए गायब हो गए हैं। यही नहीं, उनके साथ सरकारी पिस्टल भी गायब है। दारोगा कहां हैं, फिलहाल इसकी किसी को जानकारी नहीं है।

खुल्दाबाद थाने में लिखी गई गैर हाजिरी की रिपोर्ट

इस मामले में एसीपी आकाश कुलहरि के निर्देशन में खुल्दाबाद थाने में गैर हाजिरी की रिपोर्ट लिखी गई है। पुलिस की टीम उनका मोबाइल नंबर ट्रैस करने का प्रयास कर रही है, लेकिन तीन दिनों से उनका मोबाइल स्विच आफ बता रहा है। थाने के स्टाफ ने बताया कि चौकी प्रभारी की आखिरी लोकेशन 21 जनवरी तक तो मिली है, लेकिन शाम से उनका कोई पता नहीं चल रहा है।

पिस्टल चोरी होने की कही जा रही बात

थाने के स्टाफ ने बताया कि शनिवार से थाने में आमद और रवानगी भी नहीं दर्ज कराई गई है। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि वह स्टेशन की तरफ गए थे। तभी कार की सीट से पिस्टल चोरी हो गई थी लेकिन इसकी सूचना सब इंस्पेक्टर ने किसी को नहीं दी।

मामले में एसीपी कुछ लोगों ने बताया कि वह स्टेशन की तरफ गए थे। तभी कार की सीट से पिस्टल चोरी हो गई थी लेकिन इसकी सूचना सब इंस्पेक्टर ने किसी को नहीं दी। एसीपी आकाश कुलहरि ने बताया कि हमारी टीम पता करने में लगी है कि आखिर चौकी प्रभारी का लोकेशन कहां है।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के फुटेज भी देखे गए हैं लेकिन उसमें कुछ सुराग नहीं मिले हैं। चौकी प्रभारी की कार भी नहीं दिख रही है। वहीं, चौकी प्रभारी के गायब होने से थाना और चौकी के सभी स्टाफ भी किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। चौकी प्रभारी के परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )