उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आर के चौधरी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है. उन्हें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नयी दिल्ली में पार्टी में शामिल कराया. चौधरी को पार्टी द्वारा मोहनलालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से राम शंकर भार्गव की जगह प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. बता दें बसपा से बगावत के बाद सियासी ठिकाना तलाश रहे यूपी के पूर्व मंत्री आर के चौधरी ने सपा का दामन थामा था.
Also Read: मुजफ्फरनगर: कांग्रेस समर्थकों को नहीं मिली बिरयानी, फिर घंटो तक चले लात-घूसे और लाठी-डंडे
विधानसभा चुनाव से पहले छोड़ी थी बसपा
बसपा के संस्थापक कांशीराम के साथी और सरकार में मंत्री रहें आर के चौधरी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़ दी थी. उन्होंने बीएस-4 नाम से मोर्चा भी बनाया. दिसम्बर 2018 में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. उनके करीबियों के मुताबिक सपा-बसपा गठबन्धन होने के बाद से आर के चौधरी सपा में घुटन महसूस कर रहे थे. पहले उन्हें सपा ने टिकट नहीं दिया और उसके बाद स्टार प्रचारकों की सूची में भी उनका नाम शामिल नहीं था. इससे आहत होने के बाद ही उन्होंने सपा छोड़ने का फैसला लिया.
Also Read: यूपी: यहां गठबंधन प्रत्याशी की नो एंट्री, बोर्ड पर लिखा- यह गांव चौकीदारों का है
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक शनिवार को फतेहपुर के लिए रवाना होने से पहले प्रियंका गांधी से उनकी मुलाकात हुई. जल्दी ही उनकी बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )