देवरिया: SP के सामने बिना मास्क और हेलमेट के फर्राटा भरते निकल गया सिपाही, कटा चालान

उत्तर प्रदेश के देवरिया में लगातार बिना मास्क और बिना हेलमेट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार की रात एसपी के आदेश पर एक सिपाही का चालान काट दिया गया। दरअसल, सिपाही सादा वर्दी पहने बाइक चला रहा था, न तो उसने हेलमेट लगाया था और न ही मास्क। जिसके बाद एसपी ने उसका चालान काटने के आदेश दिए।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले में मईल थाना क्षेत्र में चली गोली के बाद घटनास्थल से लौटते समय एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र शुक्रवार की शाम कोतवाली पहुंचे। उस समय कोतवाली का एक सिपाही सादे वर्दी में बिना मास्क व हेलमेट के तेजी से निकल रहा था। एसपी की नजर सिपाही पर पड़ी तो उन्होंने रोकने के लिए कहा। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो और तेजी से भागने लगा।


एसपी ने कटवाया चालान

जिसके बाद संदेह होने पर एसओजी ने एसपी के सामने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया युवक कोतवाली का सिपाही है। एसपी ने उसे नसीहत देते हुए एक हजार का चालान कटवाया। कोतवाल नवीन कुमार मिश्र को आरोपी सिपाही के खिलाफ बिना मास्क व हेलमेट के बाइक चलाने के आरोप में एक हजार का चालान काटने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सिपाही को आगे से ऐसा न करने की नसीहत भी दी गई।


Also read: मेरठ: SSP की ‘पीली पर्ची’ कराएगी एक सप्ताह में शिकायतों का निस्तारण, जानिए कैसे करेगी काम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )