सपा नेता फिरोज खान के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जया प्रदा पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले संभल जिले से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज खान बैकफुट पर आ गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर टिप्पणी करने के मामले में फिरोज खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।


सपा नेता फिरोज खान को एसडीएम ने भेजा नोटिस

सूत्रों ने बताया कि हयातनगर थाने में फिरोज खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, फिरोज खान ने कहा कि जया प्रदा से उनकी जातीय दुश्मनी नहीं है, वे अपने बचाव के लिए मीडिया पर ही आरोप मढ़ने लगे। सपा नेता ने कहा कि मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।


Also Read: सपा नेता फिरोज खान ने जया प्रदा पर की अभद्र टिप्पणी, बोले- रामपुर के लोग अब मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे


सपा जिलाध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा कलाकार हैं, कार्यक्रम होगा तो भीड़ तो आएगी ही। उन्होंने कहा कि महिला आयोग के नोटिस की हयातनगर एसएचओ और डीएम और एडीएम समेत किसी को जानकारी नहीं है। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक चैनल के माध्यम से उन्हें पता चला है कि उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान फिरोज खान ने खुद के ही वीडियो को झूठा साबित करने की कोशिश की।


Also Read: रायबरेली में कांग्रेस के विरोध में पोस्टर, लिखा- सेवा के लिए दीन रहै वोट, लेकिन प्रियंका सोनिया किहिन दिल पर चोट


उधर, सपा नेता फिरोज खन के बयान को जिला प्रशासन ने संज्ञान में ले लिया है। यही वजह है कि सपा जिलाध्यक्ष को एसडीएम ने नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। पुलिस टीवी पर चले वीडियो की जांच कर रही है। जांच पूरी होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


जय प्रदा पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

फिरोज खान ने कहा कि रामपुर के लोग बहुत अच्छे और सूझबूझ वाले हैं, यहां के लोग सपा को ही वोट देंगे, लेकिन अब वे मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने कहा कि एक बार मैं बस में जा रहा था तो उनका काफिला जा रहा था, जाम लगा था तो मैंने बस से उतरकर उनको देखने की कोशिश की और ये भी की कहीं जाम खुलवाने के लिए कहीं ठुमका न लगाती दें।


Also Read: समाजवादी पार्टी ने जारी की एटा, पीलीभीत व फैजाबाद के उम्मीदवारों की लिस्ट


यही नहीं, सपा नेता ने यह भी कहा कि रामपुर की शामें बड़ी रंगीन हो जाएंगी अब तो, जब चुनावी माहौल चलेगा, तो रामपुर के लोग माशाअल्लाह अच्छे हैं…सुलझें हैं…सूझबूझ वाले हैं क्योंकि रामपुर में माननीय आजम खां जी ने इतना काम कराया है तो वोट तो सभी समाजवादी पार्टी को ही देंगे, पूरे लोकसभा के। लेकिन अपने मजे लूटने में कोई कसर छोड़ेंगे नहीं क्योंकि उन्हें मौका मिला है, तो वो यही कहेंगे कि मेरे पैरे में घुंघरू बंधा दो तो फिर मेरी चाल और ठुमके देख लो।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )