उत्तर प्रदेश की सियासत में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। साथ ही नेताओं की जुबानी जंग भी जारी है। ताजा मामला यूपी के संभल जिले से सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। फिरोज खान ने कहा कि रामपुर के लोग बहुत अच्छे और सूझबूझ वाले हैं, यहां के लोग सपा को ही वोट देंगे, लेकिन अब वे मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
आजम खान के करीबी माने जाते हैं फिरोज खान
इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने कहा कि एक बार मैं बस में जा रहा था तो उनका काफिला जा रहा था, जाम लगा था तो मैंने बस से उतरकर उनको देखने की कोशिश की और ये भी की कहीं जाम खुलवाने के लिए कहीं ठुमका न लगाती दें।
यही नहीं, सपा नेता ने यह भी कहा कि रामपुर की शामें बड़ी रंगीन हो जाएंगी अब तो, जब चुनावी माहौल चलेगा, तो रामपुर के लोग माशाअल्लाह अच्छे हैं…सुलझें हैं…सूझबूझ वाले हैं क्योंकि रामपुर में माननीय आजम खां जी ने इतना काम कराया है तो वोट तो सभी समाजवादी पार्टी को ही देंगे, पूरे लोकसभा के। लेकिन अपने मजे लूटने में कोई कसर छोड़ेंगे नहीं क्योंकि उन्हें मौका मिला है, तो वो यही कहेंगे कि मेरे पैरे में घुंघरू बंधा दो तो फिर मेरी चाल और ठुमके देख लो।
Also Read: समाजवादी पार्टी ने जारी की एटा, पीलीभीत व फैजाबाद के उम्मीदवारों की लिस्ट
जानकारी के मुताबिक, सपा-बसपा गठबंधन ने आजम खां को रामपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा नेता फिरोज खान आजम के काफी करीबी बताए जाते हैं। उधर, आजम खां और जया प्रदा की दुश्मनी जगजाहिर है। ऐसे में फिरोज खान का बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी करना आजम खां से प्रेरित माना जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )