फतेहपुर: वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा ने सिपाही को जड़ा थप्पड़, SP ने कांस्टेबल को ही किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हाल ही में दारोगा और सिपाही के बीच गर्मागर्मी का मामला सामने आया था। बताया जा रहा था, कि वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही और दारोगा आपस में ही भिड़ गए थे। जिसके बाद जब मामला एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने सिपाही को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया, जबकि बात दारोगा के थप्पड़ मारने से बिगड़ी थी। इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि मारपीट के दौरान दारोगा के भी चोटें आई हैं।


ये है मामला

हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, फतेहपुर जिले में शुक्रवार की देर रात क्षेत्र के बहरौली गांव से पूछताछ के लिए पकड़कर लाए गए आरोपी की सिफारिश करने आए औंग थाने में तैनात सिपाही इंद्रजीत से कोतवाली में तैनात दरोगा रितेश रॉय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया था कि दरोगा ने सिपाही को थप्पड़ मार दिया। जिस पर सिपाही ने बवाल करना शुरू किया तो कोतवाली प्रभारी ने फौरन सिपाही के नशे में होने की बात कहते हुए मेडिकल कराने का आदेश दिया।


दारोगा को लगी चोट

मारपीट के दौरान दरोगा ने भी हाथापाई के दौरान हाथ में आई चोट के कारण अपना मेडिकल भी कराया था। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो फौरन सिपाही को लाइन हाजिर किए जाने का आदेश दे दिया लेकिन थप्पड़ मारने वाले दरोगा पर कोई कार्रवाई ना हो पाना अभी भी लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।


Also Read: फतेहपुर: SP की चेकिंग में फंसे यातायात प्रभारी समेत कई दारोगा, बिना हेल्मेट और सीट बेल्ट के चलने वाले 10 पुलिकर्मियों का कटा चालान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )