समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक शहजिल इस्लाम (MLA Shahzil Islam) पर इनकम टैक्स विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। बरेली के भोजीपुरा सीट से सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने अपने चुनावी हलफनामे (Election Affidavit) में अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा नहीं दिया है।
उन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति कम दिखाई है। वहीं, इनकम टैक्स विभाग को जानकारी है कि सपा विधायक के पास बताई गई संपत्ति से अधिक संपत्ति है और साथ ही कई निवेश भी हैं। इसके आधार पर उनके आयकर हलफनामे की जांच की जाएगी। इनकम टैक्स विभाग को सपा विधायक शहजिल इस्लाम के चुनावी हलफनामे में घोषित संपत्तियों से कई गुना ज्यादा निवेश का भी पता चला है।
अब सपा विधायक के हलफनामे की दोबारा जांच की जानी है। ऐसे में इनकम टैक्स विभाग ने सपा विधायक को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जरिए इनकम टैक्स विभाग ने शहजिल को संपत्ति और निवेश के दस्तावेजों के साथ तलब किया है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जो हलफनामा दिया था उसमें सपा विधायक ने संपत्ति छिपा दी थी। बरेली ही नहीं बल्कि लखनऊ में भी सपा विधायक की करोड़ों की सपंत्ति होने की बात सामने आई है। बता दें कि शहजिल इस्लाम ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी पर भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद बरेली प्रशासन ने विधायक का अबैध पेट्रोल पंप जमींदोज कर दिया था।
विधायक पर आरोप था कि उन्होंने नियमों को दरकिनार करते हुए पेट्रोल पंप बनवाया था, जिसको बरेली विकास प्राधिकरण ने जमींदोज कर दिया था उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )