जल्द हो सकती आजम खान की गिरफ्तारी! कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (SP MP Azam Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं है. आजम खान की गिरफ़्तारी को लेकर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी किया है. बता दें आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct Violation) के मामले में आजम खान की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है. आदेश के बाद भी कोर्ट में हाजिर न होने पर यह कार्रवाई की गई है.


Also Read: आगरा: पुलिस ने सपा नेता के घर चस्पा किया कुर्की का नोटिस, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में बेटा चल रहा था फरार


दरअसल, आचार संहिता उल्लंघन मामले में आजम खान के खिलाफ अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी. लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के खिलाफ स्वार कोतवाली में निर्धारित समय से बाद रोड शो करने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए सपा सांसद आजम खान और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार को वारंट जारी किया था.


Also Read: अयोध्या फैसले पर ओवैसी की बयानबाजी पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दिखाया आइना, कहा- मुसलमान खुद समझदार है, न करें गुमराह


आचार संहिता उल्लंघन मामले में अखिलेश पहले ही अपनी जमानत करा चुके हैं, लेकिन आजम खान ने जमानत नहीं कराई है. बुधवार को इस मामले में आजम को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं आए. इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. सहायक शासकीय अधिवक्ता रामऔतार सैनी ने बताया कि ‘सपा सांसद आजम खान के कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. अब इस मामले की सुनवाई 26 नवंबर को होगी’.


Also Read: ‘अयोध्या फैसले के बाद यूपी में आई अपराधों में कमी, सरकार आगे भी ऐसी कोशिश करेगी’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )