यूपी: दुबई में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूरोप की पुलिस को कड़ी टक्कर देगा UP-112

दुबई में 12 से 14 नवम्बर तक इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें यूपी 112 को भी नोमिनेटेड किया गया है. सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट कॉल सेंटर के लिए यह अवार्ड दिया जाएगा. हालाँकि यूपी 112 ने इस अवार्ड के लिए नामांकन काफी लास्ट समय पर किया था.


कई बड़े देशों ने लिया है भाग

एडीजी यूपी 112 असीम अरुण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दुबई में 12 से 14 नवंबर तक आयोजित इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड की रेस में यूपी 112 भी शामिल हो गया है. इस अवार्ड के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की पुलिस इमरजेंसी नंबर 911, आस्ट्रेलिया-102 और यूरोप-112 समेत कुल 25 कॉल सेंटरों ने प्रतिभाग किया है.


Also Read: यूपी: एटा DM का सख्त आदेश- खुले में शौच जाने वालों को सीधा जेल भेजें थानेदार


इस अवार्ड की घोषणा आज यानी कि 14 नवम्बर को की जायेगी. इसके लिए एक पैनल भी बनाया गया है जोकि नामांकित कॉल सेंटरों में से किसी एक को इस अवार्ड से सम्मानित करेगा. फ़िलहाल भी तक उत्तर प्रदेश से कोई भी अफसर वहां नहीं गया है.


Also Read : UP: अब डिजिटल होगी खाकी, स्मार्ट कैमरों से लैस होगी आगरा पुलिस की वर्दी


अंतिम समय में किया गया था नामांकन

बता दें कि अगर इंटरनेशनल कॉल सेंटर अवार्ड यूपी 112 को मिलता है तो दुबई में मौजूद भारत के राजदूत जाकर इसे ग्रहण करेंगे. सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट कॉल सेंटर के लिए यह अवार्ड दिया जाएगा.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )