सपा सांसद रामजीलाल सुमन फिर नजरबंद, घर के बाहर लगी बैरिकेडिंग, समर्थकों की उमड़ी भीड़

आगरा पुलिस (Agra Police) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) को मंगलवार सुबह एक बार फिर नजरबंद कर दिया। पुलिस ने उनके संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी। जैसे ही यह खबर फैली, समर्थक उनके आवास पर जुटने लगे।

गिजौली दौरे से पहले रोके गए रामजीलाल सुमन 

सूत्रों के मुताबिक, रामजीलाल सुमन अपने नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ खंदौली क्षेत्र के गांव गिजौली जाने वाले थे। गिजौली वही गांव है, जहां हाल ही में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। हालांकि अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है, लेकिन पुलिस को आशंका थी कि सांसद की मौजूदगी से हालात बिगड़ सकते हैं।

Also Read:‘हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ’…, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने फिर दिया विवादित बयान

विवादित बयान पर बढ़ी सियासत

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी सपा सांसद गिजौली पहुंचे थे और पुलिस अधिकारियों के सामने एक पक्ष को ‘रावण’ कहकर संबोधित किया था। इसके बाद मामला राजनीतिक रंग ले बैठा था। अब पुलिस का कहना है कि गिजौली में शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)