मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा की पीडीए पाठशाला (PDA Pathshala) बच्चों को संस्कार देने के बजाय उन्हें भ्रमित करने का काम कर रही है। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा ने पहले ‘ग से गणपति’ का विरोध किया और ‘ग से गधा’ पढ़ाया, जिससे उनकी सोच भी उसी स्तर की हो गई है।
पीडीए पाठशाला को लेकर सपा पर तीखा हमला
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी की ओर से बंद विद्यालयों के बाहर शुरू की गई पीडीए पाठशाला की आलोचना करते हुए कहा कि यह बच्चों को ‘अ से अनार’ नहीं, बल्कि ‘अ से अखिलेश’ और ‘डी से डिंपल’ पढ़ा रही है। उन्होंने इसे राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया। योगी ने कहा कि जब भाजपा बच्चों को ‘ग से गणेश’ जैसे सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने की बात करती है, तब सपा उसका विरोध करती है।
शिक्षा व्यवस्था को लेकर सपा पर गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार के समय उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। शिक्षक नियुक्त नहीं किए जाते थे और माफियाओं का बोलबाला था। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ की नीति ने प्रदेश को हिंसा की आग में झोंक दिया था। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद प्रदेश की छवि बदली है और अब उत्तर प्रदेश के युवाओं को गर्व होता है कि वे इस राज्य से हैं।
शिक्षा में सुधार की दिशा में उठाए गए कदम
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उनकी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए हैं। एक लाख 36 हजार विद्यालयों को ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत स्मार्ट स्कूलों में बदला गया है। पहले प्रदेश शिक्षा के मामले में 20वें स्थान पर था, लेकिन अब तीसरे और पांचवें स्थान के बीच पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार पाए।
यूपी की शिक्षा में नया अध्याय
सीएम योगी ने अटल आवासीय विद्यालयों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। मुरादाबाद सहित 18 जिलों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इन विद्यालयों की स्थापना की गई है। इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई, रहन-सहन और पोषण की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है, जो पुराने शिक्षा मॉडल से पूरी तरह भिन्न और आधुनिक है।