प्रयागराज (Prayagraj) के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपुर इलाके में दीपावली की शाम एक बड़ा हादसा देखने को मिला। सड़क किनारे खरीदारी कर रहे लोगों पर तेज रफ्तार जैगुआर कार चढ़ गई, जिसमें 60 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह लग्ज़री कार शहर के नामी कारोबारी के बेटे रचित मध्यान की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
तेज रफ्तार का कहर, बाजार में मची अफरातफरी
दीपावली की खरीदारी के दौरान राजरूपुर में लोगों की भारी भीड़ थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैगुआर कार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ा और कार भीड़ में जा घुसी। इससे न सिर्फ कई लोग कुचल गए बल्कि दो कारें और तीन मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
कौन है आरोपी रचित मध्यान?
पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे की आरोपी कार रचित मध्यान (Rachit Madhyan) चला रहा था, जो शहर के प्रसिद्ध स्वीट्स कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखता है। रचित ने एलएलबी की पढ़ाई की है और स्थानीय स्तर पर क्रिकेट खेलता है। बताया जा रहा है कि वह मैच खेलकर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। रचित खुद भी गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
पुलिस कार्रवाई और जांच जारी
धूमनगंज पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर रचित मध्यान के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। डीसीपी नगर मनीष संडिल्य ने बताया कि पहले अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन अब गाड़ी के नंबर और जांच के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई है। फिलहाल पुलिस हादसे की सभी कोणों से जांच कर रही है। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए दीपावली की खुशियां मातम में बदलने जैसा साबित हुआ।


















































