Live Asian Games 2018 : क्वार्टरफाइनल में पहुंचे भारतीय पहलवान हरप्रीत-गुरप्रीत

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 10 पदक जीते और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। भारत ने इस दौरान तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीते। चीन 30 स्वर्ण, 18 रजत और 12 कांस्य लेकर शीर्ष पर है। तीसरे दिन 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने मंगलवार को एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ‘गोल्ड’ जीतकर इतिहास रचा। अब चौथे दिन भी भारत मेडल जीतकर अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेगा।

 

– भारत के नवीन पुरुषों की ग्रीको रोमन स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश नहीं कर सके। भारतीय पहलवान को 130 किग्रा वर्ग में चीन के मेंग लिंगझे के हाथों 1-4 की शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, नवीन के पदक जीतने की उम्मीद कम नहीं हुई है। अगर मेंग फाइनल में पहुंचे तो रापचेज राउंड में नवीन एंट्री कर सकते हैं।

 

– भारत के गुरप्रीत सिंह ने पुरुषों की ग्रीको रोमन 67 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 25 वर्षीय गुरप्रीत ने थाईलैंड के एपीचाई नटाल को टेक्निकल सुपेरियोरिटी के आधार पर 9-0 से हराया। भारतीय पहलवान ने थाई पहलवान को पटककर एक बार में पांच अंक हासिल किए, जो मैच में आकर्षण का केंद्र बना।

 

 

– भारत के हरप्रीत सिंह ने पुरुषों की ग्रीको रोमन 87 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय पहलवान ने अंतिम-16 में दक्षिण कोरिया के हिएगुन पार्क को 4-1 से मात दी।

 

Also Read: ASIAN GAMES : 16 साल के शूटर सौरभ ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड

 

 

– ताइक्वांडो में अंतिम-16 राउंड में भारत के नवजीत मान बाहर हुए। नवजीत को पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में चीन के चेन लिंगलोंग से 6-20 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

– भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन अंतिम-16 राउंड में उज्बेकिस्तान के जुराबेक कारिमोव से 6-3, 4-6, 3-6 से हारकर बाहर हुए।

 

 

– भारत की ज्योति सुरेश वेन्नम कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के रैंकिंग राउंड में 705 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। मुस्कान किरार और मधुमिता कुमार क्रमश: 9वें व 11वें स्थान पर रहीं। त्रिशा देब 19वें स्थान पर रहीं।

– भारतीय महिला आर्चरी टीम ने रैंकिंग राउंड में 2085 का स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया।

– वुशु में भारत मेडल से चूका। ज्ञानदश सिंह मयंगलामबम ने फाइनल इवेंट में 9.70 का स्कोर किया और चौथे स्थान पर रहे।

– भारत की अंजुम मुदगिल और गायत्री निथ्यानंदम महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के फाइनल में क्वालिफाई करने से चूक गईं। अंजुम 9वें जबकि गायत्री 17वें स्थान पर रहीं।

– भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला सिंगल्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए मेडल पक्का कर दिया है। रैना ने हांगकांग की यूडिस वोंग चोंग को 6-4, 6-1 से हराया।

 

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )