इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को होगा. 2 हफ्ते के शेड्यूल में 5 अप्रैल तक के मैचों का ऐलान किया गया है, जिस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे. 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे. इनमें पहले मैच में कोलकाता की टीम हैदराबाद को टक्कर देगी. वहीं शाम के मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) से होगा. 25 मार्च को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जयपुर में होगा.
लोकसभा चुनाव के चलते पूरा कार्यक्रम तय नहीं
गौरतलब है कि, भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों की वजह से पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम का ही ऐलान किया गया है. 23 मार्च से 5 अप्रैल तक के ही शेड्यूल का ऐलान किया गया है. कयास लगाए जा रहे थे कि लोकसभा चुनावों की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं किया जाएगा. इसके दक्षिण अफ्रीका या फिर यूएई में कराए जाने के कयास लग रहे थे. हालांकि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की तरफ से कहा गया है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा.
Also Read: ICC World Cup 2019 में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए मैच: CCI
अफ्रीका में हो में हो सकता है शिफ्ट
वहीं दूसरी तरफ इस तरीके की खबरें भी आ रही है कि आईपीएल 2019 का यह टूर्नामेंट इस बार शायद भारत के अंदर ना होकर भारत के बाहर दक्षिण अफ्रीका में हो. आईपीएल 2019 के लिए सबसे उपयुक्त जगह यही बताई जा रही है. इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का आयोजन हो चुका है. लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल इस बार भारत के बाहर होता हुआ नजर आ सकता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )