क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले (IPL) 12वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है. और IPL 12 की नीलामी कब तय हो गया है की इस बार आईपीएल में रोमांच भरपूर होगा। इस साल फ्रेंचाइजियों ने बहुत ही उलटफेर तरीके से बोली लगाई, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की जयदेव उनादकट IPL 12 के सबसे मंहगे खिलाडी बन गए तो वहीं स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को पहले दौर में खरीददार नहीं मिला.
.@YUVSTRONG12 is sold to @mipaltan for INR 100 lacs.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018
बरहाल क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है की मुंबई इंडियंस ने युवराज को उनके बेस प्राइस एक करोड़ में खरीद लिया है. फ्रेंचाइजियों की सूची में सबसे ऊपर रहने वाले भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को इसबार पहले दौर में कोई खरीददार नहीं मिला और वो अनसोल्ड रहे. पहले दौर की नीलामी में युवराज सिंह में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. गौरतलब है की आईपीएल 11 में युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे, लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया.
From his base price of INR 20 lacs to being sold for INR 840 lacs! Whoop! https://t.co/BM6UGTkCfh
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018
जयदेव उनादकट रहे सबसे मंहगे
वहीं राजस्थान रॉयल्स ने सबको चौकाते हुए जयदेव उनादकट को 8.4 करोड़ में खरीदा, वहीं मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स इलेवन ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा. इसी के साथ हम आपको बताते चले की साल 2015 में युवराज को 16 करोड़ में खरीदा गया था, जबकि 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था.
वहीं, वेस्टइंडीज की टी-20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट इस साल दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते नजर आएंगे. कोलकाता ने विंडीज के इस हरफनमौला खिलाड़ी के लिए पांच करोड़ की कीमत अदा की है. ब्रेथवेट 75 लाख की बेसप्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे.