स्पोर्ट्स: आईपीएल 2019 में जल्दी ही राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 32वां मुकाबला खेला जाएगा. अश्विन द्वारा जोस बटलर को मांकडिंग आउट करने के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा. पंजाब इस मैच में हार की हैट्रिक लगाने से बचना चाहेगी वहीं राजस्थान पंजाब से मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी. अब देखते है इस मैच का परिणाम आगे क्या होता है.
पंजाब के कप्तान अश्विन ने इस सीजन में राजस्थान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था, जिसके कारण यह मैच काफी विवादों में रहा था. राजस्थान वो मुकाबला जीतते जीतते रह गई थी. आज के मैच में जब राजस्थान उतरेगी तो उसके दिमाग में उस हार की टीस ज़ेहन में जरूर होगी और पंजाब को हराकर अपना बदला लेना चाहेगी.
पंजाब को पिछले दो मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज के एल राहुल ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है. लेकिन बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेल को छोड़कर पंजाब का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला था. वहीं पंजाब इस मैच में अपनी गेंदबाजी की समस्या दूर करना चाहेगी.
राजस्थान ने मुंबई को उसी के घर में हराया था जिसके बाद उसका आत्म विश्वास बढ़ा हुआ है और उसी बढ़े आत्म विश्वास के साथ वो पंजाब को हराने उतरेगी. राजस्थान के बल्लेबाजों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन उन्हें पंजाब से सावधान रहने की जरूरत होगी. लेकिन इस मैच मे बारिश के कारण खलल पड़ सकता है. मोहाली में रात eleven बजे तक बारिश की संभावना है.
Also Read: पोलार्ड ने फेरा राहुल की उम्मीद पर पानी, मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक
संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब : क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, मुजीब उर रहमान
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, रियान प्रयाग, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट
Also Read: दिल्ली के गेंदबाजों ने हैदराबाद को चटाई धूल, 39 रनों से हारा मुकाबला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )