16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने रविवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया और देश के लिये तोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया. सौरभ ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की सत्र की शुरूआती प्रतियोगिता की पुरूष 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी ने कुल 245 अंक हासिल किये. सर्बिया के दामी मिकेच 239.3 अंक के स्कोर से पोडियम पर दूसरे स्थान पर रहे जबकि कांस्य पदक चीन के वेई पांग ने हासिल किया जिन्होंने 215.2 अंक का स्कोर बनाया.
पहली बार विश्व कप में भाग ले रहे मेरठ के 16 साल के निशानेबाज सौरभ ने फाइनल में 245 अंकों के साथ डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. इसके साथ ही जूनियर के बाद सीनियर- दोनों वर्गों के आईएसएसएफ शूटिंग के फाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड सौरभ के नाम दर्ज हो गए हैं. खास बात यह रही कि सौरभ ने देश के लिए टोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया. अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल ने पिछले साल कोरिया में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहले दो ओलंपिक कोटा दिलाए थे.
बता दें कि इसके साथ ही मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के खाते में 2 गोल्ड मेडल हो गए. भारत की अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं.
Also Read: Video: PM मोदी ने पेश की मिशाल, कुंभ में स्नान के बाद धोए सफाई कर्मचारियों के पैर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )