ICC World Cup 2019 में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए मैच: CCI

14 फरवरी को पुलवामा में हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. व पाकिस्तान की निंदा कर रहा है. ऐसे में अब क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (CCI) इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से मैच न खेलने का सुझाव दिया है, (CCI) के सचिव सुरेश बाफना ने कहा कि भारत को आगामी वर्ड कप में पाक्सितान से मैच नहीं खेलना चाहिए. गौरतलब है की इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संघठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ कदा रुख करते हुए अनेक अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं पाकिस्तान को लताड़ लगाई है.


Also Read: पुलवामा अटैक: सीके खन्ना ने की BCCI के प्रमुख से अपील, कहा- शहीदों के परिवारों को कम से कम 5 करोड़ दे


राष्ट्र किसी भी खेल से पहले है: बाफना

बाफना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की चुप्पी यह साबित करती है कि इसमें पाकिस्तान का ही दोष है.’ सुरेश बाफना ने कहा, ‘हमारी आर्मी के खिलाफ किसी भी तरह के आक्रमण और सीआरपीएफ जवानों पर हमले की हम निंदा करते हैं.



हालांकि, सीसीआई सहायक संस्था है, लेकिन राष्ट्र किसी भी खेल से पहले है. उन्होंने कहा, ‘इमरान खान को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. वह प्रधानमंत्री हंत और यदि उनका मानना है कि इसमें पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है तो उन्हें खुलकर सामने आना चाहिए. लोगों को सच पता चलना चाहिए. उनका खुलकर न आना ही उन्हें संदेह के दायरे में खड़ा करता है.’


मोहाली स्टेडियम से हटाए गए पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पोस्टर

गौरतलब है कि, इससे पहले ‘क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया’ ने इस हमले का कड़ा विरोध करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर ढक दिया है. साथ ही मोहाली स्टेडियम से भी सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पोस्टर हटा लिए गए हैं. बीसीसीआई की मान्य ईकाई सीसीआई का मुख्यालय ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में स्थित है.


(Ravi Kumar/HT)

‘क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया’ के परिसर में दुनिया भर के महान क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं. इनमें पाकिस्तान के 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान की भी तस्वीर है, जिसे ढक दिया गया है. गौरतलब है की मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से कोई मैच नहीं खेला है. इन दोनों टीम की आखरी भिड़ंत पिछले साल एशिया कप के दौरान हुई थी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )